बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल: नदी में डूबने से युवक की मौत, मचा कोहराम - Supaul

मझौवा निवासी डोमी यादव का 15 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार नदी में मवेशी धोने गया था. इसी बीच वह अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने लगा. नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया. इससे डूबने से उसकी मौत हो गई.

नदी में डूबने से युवक की मौत

By

Published : Oct 16, 2019, 3:59 PM IST

सुपौल: किशनपुर थाना क्षेत्र के मझौवा गांव स्थित घाघरा नदी में डूबने से एक 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने युवक के शव को नदी से बाहर निकाला गया.

मवेशी धोने गया था युवक
जानकारी के अनुसार मझौवा निवासी डोमी यादव का 15 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार नदी में मवेशी धोने गया था. इसी बीच वह अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने लगा. नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया. इससे डूबने से उसकी मौत हो गई. साथ में नहा रहे अन्य साथियों के शोर मचाने पर आस-पास के लोग पहुंचे और युवक की खोजबीन करने लगे.

नदी में डूबने से युवक की मौत

गोताखोर की टीम ने किया रेस्क्यू

घटना की सूचना सरायगढ़ अंचलाधिकारी और किशनपुर थाना को दिया गया. मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी संजय कुमार ने एनडीआरएफ और गोताखोर की टीम को बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने युवक के शव को नदी से बाहर निकाला. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल ले आई. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले सौंप दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details