सुपौल: पिपरा थाना इलाके के महेशपुर बाजार में एक थोक किराना व्यवसायी की दुकान पर लूट की नीयत से पहुंचे अपराधियों ने चार लोगों परताबड़तोड़ फायरिंगकर दी. जिसमें एक व्यक्ति की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई. वहीं, तीन लोगों को गंभीर अवस्था में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: बोले बीजेपी के कद्दावर नेता- हमारे हाथों में बिहार सरकार की लगाम
लूट का विरोध करने पर मारी गोली
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार शाम महेशपुर बाजार स्थित किराना थोक विक्रेता शंभू चौधरी के दुकान पर हथियार से लैस तीन बाइक पर सवार 09 अपराधी आ धमके. अपराधियों ने दुकान में लूटपाट करना शुरू कर दी. जिसका विरोध करने पर अपराधियों ने दुकान पर मौजूद दुकानदार 65 वर्षीय शंभू चौधरी उसके बड़े बेटे 35 वर्षीय गोविंद चौधरी, छोटे बेटे 30 वर्षीय गौतम चौधरी और स्टाफ 50 वर्षीय श्याम को गोली मार दी.