बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल: अधेड़ की लाश मिलने से मचा कोहराम, विरोध में सड़क जाम - सदर डीएसपी कुमार इंद्र प्रकाश

पिपरा थाना क्षेत्र के ठाढी भवानीपुर पंचायत के वार्ड नंबर-8 में एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. परिजनों ने हत्या कर शव को पोखर किनारे फेंकने का आरोप लगाया हैं.

Supaul
अधेड़ की लाश मिलने से मचा कोहराम

By

Published : Jan 29, 2021, 9:51 PM IST

सुपौल: जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के ठाढ़ी भवानीपुर गांव मे पोखर किनारे एक अधेड़ का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. लाश मिलने की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचे. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.

मृतक की हुई पहचान
बताया जा रहा है कि मृतक ठाढ़ी भवानीपुर वार्ड नं 8 के निवासी वीरेंद्र यादव थे. परिजनों ने हत्या कर शव को पोखर किनारे फेंकने का आरोप लगाया हैं. शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वीरेंद्र गुरुवार की रात पास के ही चौक पर बल्ब खरीदने गये थे.

यह भी पढ़े:बेगूसराय : 24 घंटे में गोलीबारी की 4 घटनाएं, 1 की मौत, 3 की हालत नाजुक

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी कुमार इंद्र प्रकाश घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया लगता है कि गला घोंट कर हत्या की गई. हालांकि चेहरे पर धारदार हथियार से किये गये वार का जख्म भी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सही कारणों का पता चल सकेगा.

ग्रामिणों ने किया एनएच जाम
इस बीच ग्रामीणों ने घटना के विरोध में एनएच 106 के कटिन चौक के पास सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर एनएच को घंटों जाम रखा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details