सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में पुलिस ने छापेमारी (Police Raid) कर हथियार (Weapon) के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है. हालांकि इस दौरान एक वांटेड अपराधी (Wanted Criminal) पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया गया है. गिरफ्तार अपराधी (Arrested Criminal) के घर से एक देसी एकनाली बंदूक एवं 18 कारतूस बरामद हुआ है. घटना को लेकर सुपौल नदी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें-भारत-नेपाल बॉर्डर पर 5 लाख नेपाली रुपये और कुवैती दीनार के साथ युवक गिरफ्तार
दरअसल, नदी थाना पुलिस ने कोनी पंचगछिया गांव में छापेमारी कर आर्म्स के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति कोनी पंचगछिया वार्ड नंबर 14 निवासी गोना सादा बताया जाता है. एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि नदी थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गोना सादा घर में आर्म्स के साथ छिपा हुआ है.
सूचना मिलते ही नदी थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छापेमारी की. इसी क्रम में एक वांछित अभियुक्त भागने लगा. उसका पीछा सशस्त्र बल के सहयोग से किया गया. भागने के क्रम में अभियुक्त अपने हाथ में लिया हुआ देसी कट्टा फेंक कर भाग निकला. उसके बाद गोना के घर की तलाशी ली गई. घर से एक देसी एकनाली बंदूक एवं 18 जिंदा कारतूस बरामद हुआ.