बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल: छठ पूजा के तीसरे दिन श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य - घाटों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल मौजूद

छठ पूजा के तीसरे दिन शुक्रवार को जिले के विभिन्न तालाब एवं नदियों के छठ घाट पर विधि विधान पूर्वक छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर भगवान भास्कर की पूजा आराधना की.

पटना
अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देती छठ व्रति महिलाएं

By

Published : Nov 20, 2020, 8:46 PM IST

सुपौल:लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन शुक्रवार को जिले के विभिन्न तालाब एवं नदियों के घाट पर विधि विधान पूर्वक छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर भगवान भास्कर की पूजा आराधना की.

दंड प्रणाम देकर छठ घाट पहुंचे श्रद्धालु
छठ पूजा के तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए घर से घाट तक कई श्रद्धालु दंड प्रणाम देकर पहुंचे. इसके बाद पूजन साम्रगी के साथ बारी-बारी से भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया गया.

घाट पर नहीं थी भीड़
कोरोना काल मे इस वर्ष कई श्रद्धालु कोरोना के प्रसार को रोकने एवं सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने-अपने घर पर ही छठ पूजा कर रहे हैं. जिस कारण इस वर्ष छठ घाट पर अन्य वर्ष की अपेक्षा श्रद्धालुओं की भीड़ काफी कम दिखी.

तालाब में गश्त लगा रही एनडीआरएफ की टीम
सुरक्षा के दृष्टिकोण से गहरे तालाब एवं नदियों में मोटर वोट के सहारे एनडीआरएफ की टीम पानी मे गश्त लगा रहे थे. वहीं जिला मुख्यालय के सभी चिन्हित घाट पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल मौजूद थे. वहीं जिला प्रशासन के अधिकारी छठ घाट का जायजा भी ले रहे थे.

उदयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न होगा पर्व
चार दिवसीय इस पर्व का समापन शनिवार की अहले सुबह उदयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details