सुपौल:देश में बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने जिले भर में केंद्र सरकार की विफलता को जनता के बीच रख रही है. जिसकी शुरुआत जिला मुख्यालय स्थित स्टेशन चौक पर नुक्कड़ सभा आयोजित कर की.
महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की नुक्कड़ सभा - nukkad sabha organized in supaul
कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो. विमल कुमार यादव ने कहा कि देश में संवैधानिक संस्थाओं की स्वायत्तता खत्म की जा रही है. आर्थिक रूप से भारत कमजोर हो गया है, बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है.
नुक्कड़ सभा का आयोजन
नुक्कड़ सभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने ने कहा कि देश में लगातार महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है. गरीब दिनोंदिन गरीब होते जा रहे हैं. जबकि धनी लोग ठाठ बाट की जिंदगी जी रहे हैं. केंद्र सरकार की विफलता को उजागर करने के लिए प्रखंड स्तर पर पर्यवेक्षक की भी नियुक्ति की गई है.
15 नवंबर तक चलेगा कार्यक्रम
इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो. विमल कुमार यादव ने कहा कि देश में संवैधानिक संस्थाओं की स्वायत्तता खत्म की जा रही है. आर्थिक रूप से भारत कमजोर हो गया है. बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है, जिसे जिले के सभी 181 पंचायतों में नुक्कड़ सभा और चौपाल के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जाएगा, ये कार्यक्रम 15 नवंबर तक चलेगा.