सुपौल में सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा सुपौल:बिहार मेंसामाधान यात्रा (Nitish Samadhan Yatra) के क्रम में बुधवार यानी 1 फरवरी को सीएम नीतीश कुमार सुपौल आईटीआई परिसर स्थित हेलीपैड पर (Samadhan Yatra In Supaul) उतरे. जहां उर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, कोसी प्रमंडल के आयुक्त, डीआईजी, डीएम, एसपी एवं जदयू के कार्यकर्ताओं ने सीएम का स्वागत किया. इसके बाद नीतीश सीधे सदर प्रखंड के मल्हनी गांव पहुंचे. जहां उन्होंने जीविका दीदी द्वारा बनाये गये विभिन्न प्रकार की रंगोली को देखा.
ये भी पढ़ें-Nitish Samadhan Yatra: बिहटा के पीतल नगरी परेव गांव पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, विकास कार्यों का लिया जायजा
सुपौल में समाधान यात्रा :समाधान यात्रा के तहत सुपौल में सरकारी योजनाओं का जायजा लेने के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने वहांमौजूद लोगों से बात की. इसके बाद सीएम विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण किया. संबंधित स्टॉल पर मौजूद कर्मियों से योजना के क्रियान्वयन के संदर्भ में जानकारी ली और वहां उपस्थित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. इसी क्रम में सीएम मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण अल्पसंख्यक दस छात्र-छात्राओं के बीच डेढ़ लाख रुपए का चेक प्रदान किया.
महिलाओं से किया संवाद :बिहार के मुख्यमंत्री नेअल्पसंख्यक मुस्लिम तलाकशुदा महिलाओं से संवाद किया. जहां 10 तलाकशुदा महिलाओं के बीच ढ़ाई लाख रूपये का चेक प्रदान किया. इसके बाद सीएम लोक शिकायत निवारण स्टॉल पर कर्मियों से बात की. समेकित बाल विकास परियोजना के तहत चयनित महिला पर्यवेक्षिकों के बीच नियुक्ति पत्र वितरित किया. मशरूम स्पॉन उत्पादन इकाई के लिए एक लाभुक को आठ लाख पचहत्तर हजार रूपये एवं शहद प्रसंस्करण इकाई के लिए एक लाभुक को तैतीस लाख चौतीस हजार रूपये का चेक प्रदान किया.
स्टॉल का निरीक्षण किया : मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति, जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग, महिला एवं युवा उद्यमी योजना के तहत 59 लाभुकों को द्वितीय किस्त एवं सात लाभुकों को तृतीय किस्त के तहत कुल दो करोड़ पचास लाख रूपये का चेक प्रदान किया. जबकि मल्हनी पुर्नवास वार्ड नंबर 09 स्थित आटा, सत्तू एवं बेसन उद्योग का फीता काट कर शुभारंभ किया. जबकि जीविका द्वारा लगाये नीरा, मुरही, खाजा, हारमोनियम आदि स्टॉल का निरीक्षण किया.
40 दिव्यांग के बीच बैट्री रिक्शा का वितरण :सीएम नीतीश कुमार ने दिव्यांजन सशक्तिकरण कोषांग द्वारा लगाये गये स्टॉल पर जिले के 40 दिव्यांग के बीच बैट्री रिक्शा का वितरण किया. जहां सीएम दिव्यांगजन से रिक्शा चलाने को कहा. दिव्यांग के रिक्शा चलाने पर सीएम संतुष्ट दिखें. वहीं सीएम के साथ चल रहे अधिकारी लोगों से आवेदन प्राप्त कर रहे थे. कुछ फरियादी की सीएम स्वयं फरियाद सुनकर उनका आवेदन प्राप्त कर समुचित कार्रवाई किये जाने का भरोसा दिलाया.
CM के साथ कई मंत्री थे मौजूद :सीएम के साथ वित्त मंत्री विजय चौधरी, उर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखकर, अनुसूचित जाति एवं जनजाति मंत्री संतोष सुमन, विधान पार्षद अजय कुमार सिंह, विधायक अनिरूद्ध प्रसाद यादव, वीणा भारती, रामविलास कामत, पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव, जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, राजद जिलाध्यक्ष रामनाथ मंडल सहित दर्जनों महागठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद थे.