सुपौल: जिल में नव पदस्थापित एसपी मनोज कुमार ने बुधवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों का जायजा लिया. वे बीरपुर, किसनपुर, भपटियाही समेत रतनपुरा और इंडो-नेपाल बार्डर का भी जायजा लेने पहुंचे.
लंबित कांडों को जल्ट निपटाने का निर्देश
इस दौरान एसपी ने वीरपुर डीएसपी रामानन्द कुमार कौशल को लंबित कांडों में बड़ी घटनाओं का जल्द से जल्द निपटारा करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने अन्य प्रशासनिक मामलों में भी कई दिशा-निर्देश दिए.
इंडो-नेपाल सीमा का अवलोकन
एसपी ने कटैया पॉवर हाउस स्थित बने फायरिंग रेंज और कोसी बराज का भी मुआयना किया. वहीं कोसी नदी के किनारे तटबंध से सटे नेपाल से लगने वाली सीमा के क्षेत्रों का अवलोकन कर किया. उन्होंने अपराध की दृष्टि से इस खुली सीमा के प्रयोग पर पुलिस द्वारा उठाये जाने वाले उपायों पर भी चर्चा की.
एक्शन में दिखे नव पदस्थापित एसपी आमलोगों से करें सीधा संवाद- SP
एसपी ने कहा कि आम लोगों से सीधा संवाद ही सभी समस्याओं का हल है. इसलिए पुलिस की कार्यशैली हो जिससे नागरिकों का विश्वास पुलिस में बना रहे.