बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एनडीए प्रत्याशी के नामांकन सभा में सैकड़ों की भीड़, कार्यकर्ताओं से लिया जीत दिलाने का वादा - बिहार चुनाव

एनडीए के घोषित उम्मीदवार ने नामांकन के बाद गांधी मैदान में एनडीए की ओर से एक विशाल नामांकन सभा का आयोजन किया गया.

आयोजित सभा

By

Published : Mar 30, 2019, 12:04 AM IST

सुपौल: लोकसभा चुनाव के एनडीए के घोषित उम्मीदवार ने नामांकन के बाद गांधी मैदान में एनडीए की ओर से एक विशाल नामांकन सभा का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों एनडीए कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

सभा को संबोधित करते सूबे के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद ने कहा कि सबका साथ सबका विकास को मूलमंत्र मानकर जनता के वे लोग जनता के बीच जाएंगे. कहा कि एनडीए ने लोकसभा चुनाव में टिकट बंटवारे में भी इस पर अमल किया है. एनडीए के घटक दलों ने समाज के सभी वर्गों के लोगों को चुनाव के मैदान में उतारा है.

सभा में जुटी भीड़

इस दौरान एनडीए नेताओं ने कार्यकर्ताओं से सुपौल सीट पर जीत दर्ज करने के लिए जा जान जे जुट जाने को कहा. वहीं उत्साहित कार्यकर्ताओं ने भी उन्हें आश्वासन दिया कि सुपौल सीट पर जीत दर्ज कराने से एनडीए को कोई नहीं रोक सकता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details