पटना: नवरात्र के साथ ही देश में लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व की शुरूआत हो चुकी है. हालांकि लोकतंत्र का त्योहार अभी लंबा चलेगा लेकिन चैत्र नवरात्र का समापन हो चुका है. नवरात्र की समाप्ति के मौके पर पूरा राज्य भक्तिमय नजर आया.
जगह-जगह कार्यक्रम, शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने शिरकत की. इसमें ज्यादातर महिलाएं दिखी. इन कार्यक्रमों के बाबत पुलिस प्रशासन भी चौकस दिखा.
कटिहार में कार्यक्रम
कटिहार संसदीय सीट पर दूसरे चरण में मतदान होना है. इससे पहले चैती दुर्गा पूजा के मौके पर शोभाायात्रा निकाली गई. इसमें सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम देखने को मिला. शोभायात्रा शहर के खाटू धाम मंदिर से निकलकर पूरा शहर घूम स्थानीय दुर्गा मंदिर में समाप्त हुआ. अनहोनी के आशंका के मद्देनजर महिला पुलिस के जवान, महिला पुलिस बल भी लगाए गए थे और पूरे शोभा यात्रा की पेट्रोलिंग भी की जा रही थी.