सुपौल: इंडो-नेपाल क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से उफनाई घोरदह नदी के पानी के दबाव से निर्मली-कुनौली मुख्य मार्ग स्थित नरेन्द्रपुर डायवर्सन ध्वस्त हो गया. इस डायवर्सन के टूटने से क्षेत्र के लोगों का अनुमंडल मुख्यालय और एनएच 57 से संपर्क टूट गया. इस वजह से कई किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद ही काफी मशक्कत के बाद लोग एक-दूसरे क्षेत्र में आ-जा रहे हैं.
10 वर्ष पहले क्षतिग्रस्त हुआ पुल
डायवर्सन टूटने से कुनौली, कमलपुर, डगमारा, सोनपुर, ठेहो, नरेन्द्रपुर, नेयोर सहित अन्य क्षेत्रों के लोगों का पटना, दरभंगा, दिल्ली सहित अन्य जगहों पर जाना मुश्किल हो गया है. लगभग 10 वर्ष पूर्व ही निर्मली-कुनौली मुख्य मार्ग में नरेंद्रपुर के पास पुल क्षतिग्रस्त हो गया था. तब से लेकर आज तक नरेन्द्रपुर में डायवर्सन से ही आवागमन होता है.