सुपौल:त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में एक 13 वर्षीय किशोर की निर्मम हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि मटकुड़िया गांव निवासी सिकन्दर यादव का 13 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार पास के ही गांव में बुधवार की शाम भोज खाने गया था. रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. गुरुवार को सौरभ का शव नहर किनारे से बरामद किया गया.
सुपौल: धारदार चाकू से 13 वर्षीय किशोर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - चाकू से मारकर हत्या
सुपौल में अपराधियों ने धारदार चाकू से 13 वर्षीय किशोर की हत्या कर दी. मृतक पास के ही गांव में भोज खाने गया था. लेकिन वापस नहीं लौटा. जिसके बाद नहर किनारे से उसका शव बरामद किया गया.
murder of boy in supaul
मौके पर जुटी भीड़
सौरभ के शव मिलने पर नहर के पास स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिन्होंने त्रिवेणीगंज थाना पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
जांच में जुटी पुलिस
मृतक के परिजनों ने बताया कि सौरभ को अज्ञात बदमाशों ने अगवा कर चाकू घोंप कर हत्या कर दी. जिसके बाद शव को गांव के ही नहर के पास फेंक दिया. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.
Last Updated : Dec 24, 2020, 7:39 PM IST