सुपौल:बिहार के सुपौल में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां दो हफ्ते पहले त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लतौना वार्ड नम्बर-4 में अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतक की पत्नी की लिखित शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू हुई. काफी खोजबीन के बाद हत्या के इस मामले से रहस्य का पर्दा उठ गया. हत्यारा मृतक का बेटा ही निकला. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज (Murder Accused Arrested In Supaul) दिया है. पुलिस को हत्यारे बेटे के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिले हैं.
यह भी पढ़ें:सारण में 24 घंटे में 3 लोगों की हत्या, तरैया में युवक की पीट-पीट कर हत्या
बेटे ने पिता को मारी गोली:त्रिवेणीगंज एसडीपीओ गणपति ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लतौना वार्ड नम्बर-4 में 62 वर्षीय जगदीश यादव की सिर में गोली मारकर हत्या हुई थी. इस मामले का खुलासा हो गया है. मृतक के बड़े बेटे भूषण यादव ने ही अपने पिता की हत्या की है. बाप-बेटे के बीच जमीन के हिस्से को लेकर विवाद चल रहा था. ग्रामीण स्तर पर कई बार पंचायती भी हुई. लेकिन भूषण यादव पंचों की बात को मानने से इनकार करता रहा. ऐसे में यह विवाद बढ़ता चला गया.
पुलिस ने किया गिरफ्तार:एसडीपीओ ने बताया कि बीते 14 जुलाई 2022 को भूषण यादव घर से हरियाणा काम करने जाने की बात बताकर निकल गया. लेकिन वह हरियाणा नहीं जाकर अपने पिता की हत्या की साजिश रच रहा था. हत्या के बाद 22 जुलाई 2022 को वह वापस अपने घर लौटा. वैज्ञानिक अनुसंधान से यह बात स्पष्ट हुआ है कि भूषण यादव त्रिवेणीगंज में ही था और अन्य सहयोगियों के संपर्क में था. घटना के समय यह अपने गांव में ही मौजूद था. त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी ने स्वीकार लिए अपराध: पुलिस के अनुसार वैज्ञानिक अनुसंधान और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर आरोपी भूषण यादव को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद पूछताछ में उसने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या करने की बात को स्वीकार किया है. जमीनी विवाद औऱ पारिवारिक कलह से तंग आकर भूषण यादव ने अपने पिता की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना में इनके दो और सहयोगियों के नाम आ रहे हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है.