बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल: पीड़ित परिजनों से मिले सांसद, न्याय दिलवाने का दिया भरोसा - पीड़ित परिजनों से मिले सांसद

सुपौल के सांसद दिलेश्वर कामत ने घटना की जानकारी ली और पीड़ित परिजनों को हर संभव प्रशासनिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया.

न्याय दिलवाने का दिया भरोसा

By

Published : Oct 16, 2019, 9:28 PM IST

सुपौल: जिले में विजया दशमी के दिन प्रतापगंज थाना क्षेत्र से मेला देखकर लौट रही 2 नाबालिग और 1 महिला से कुछ अपराधियों ने हथियार के बल पर सामूहिक दुष्कर्म किया और इसके बाद एक विवाहिता की गोली मार कर हत्या कर दी. इस घटना के बाद बुधवार को सुपौल के सांसद दिलेश्वर कामत पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे.

दशमी के दिन 2 सगी बहनों के साथ दुष्कर्म
8 अक्टूबर को दशमी के दिन दो सगी बहनें अपने मामा-मामी के साथ मेला देखने जा रही थी. इसी दौरान घात लगाए बैठे अपराधियों ने मामा-मामी को बांधने के बाद पहले लूटपाट किया. फिर नाबालिग लड़की सहित उसकी सगी बहन और मामी से भी दुष्कर्म किया. जब इस बात का विरोध बड़ी बहन ने किया तो उसे गोली भी मार दी. जिसकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गयी.

पीड़ित परिजनों से मिले सांसद

सीमा विवाद
पीड़ित को लेकर उनके परिजन शिकायत करने राघोपुर थाना पहुंचे. जहां दो थानों के सीमा विवाद के कारण घंटे मामला दर्ज नहीं हो सका था. वहीं थाना क्षेत्र के सीमांकन विवाद के लगभग आठ घंटे बाद प्रतापगंज थाना में मामला दर्ज किया गया. इस घटना ने जिलेभर के लोगों को झकझोर दिया था.

सुपौल के सांसद ने ली घटना की जानकारी
वहीं सुपौल के सांसद ने घटना की जानकारी ली और पीड़ित परिजनों को हर संभव प्रशासनिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस पुलिस पदाधिकारी ने इस मामले में उदासीनता बरती है. उनके खिलाफ उच्चाधिकारी से शिकायत करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details