बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिजली के झटके से बेटे को बचाने के दौरान छत से गिरे मां-बेटे, गंभीर रुप से हुए जख्मी - Mother Rajo Devi also fell down from the roof in an attempt to save her son

वार्ड नम्बर 12 निवासी सोनू कुमार किसी तरह घर की छत से सटे 11 हजार के बिजली की तार की चपेट में आ गया. करंट के झटके से वो नीचे गिरने लगा. इसी बीच बेटे के गिरने की आहट पर 40 वर्षीय मां राजो देवी भी बेटे को बचाने की कोशिश में छत से गिर कर जख्मी हो गई.

supaul
supaul

By

Published : Mar 31, 2020, 7:42 PM IST

सुपौल: जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र से एक बेहद मार्मिक घटना सामने आइ है. पतर्घट्टी वार्ड नंबर 12 में घर की छत पर बिजली के झटके से घायल हुए बेटे को बचाने के दौरान मां भी घायल हो गई. दोनों ही घर की छत से जमीन पर जा गिरे. इस हादसे में दोनों मां-बेटे गंभीर रुप से घायल हो गए. दोनों को ही बेहतर ईलाज के लिए रेफर किया गया है.

करंट के झटकेे से छत से गिर रहा था बेटा
प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक वार्ड नम्बर 12 निवासी सोनू कुमार किसी काम से अपने घर की छत पर गया था. इसी दौरान किसी तरह घर के सामने से छत से सटे 11 हजार के बिजली की तार की चपेट में आ गया. करंट के झटके से वो छत से नीचे गिरने लगा. इसी बीच बेटे के गिरने की आहट पर 40 वर्षीय मां राजो देवी भी बेटे को बचाने की कोशिश में छत से गिर कर जख्मी हो गई.

जिंदगी और मौत से जूझ रहे दोनों
घटना के बाद परिजनों ने दोनों को ईलाज के लिए त्रिवेणीगंज अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए बाहर रेफर कर दिया है. घटना के बाद गंभीर रूप से जख्मी मां और बेटा दोनों ही अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. सभी मां-बेटे की सलामती की दुआ कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details