सुपौल:जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. यहां नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है. इस दौरान विरोध करने पर बड़ी बहन को अपराधियों ने गोली मार दी. घायल लड़की को गंभीर हालत में पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है.
मानवता शर्मसार: छोटी बहन के साथ दुष्कर्म, विरोध करने पर बड़ी बहन को मारी गोली - firing
बताया जा रहा है कि दोनों बहनें अपने मामा-मामी के साथ मेला देखने गई थी. अपराधियों ने मामा-मामी को बंधक बना लिया और हथियार के बल पर छोटी बहन के साथ दुष्कर्म करने लगे. इस बीच जब बड़ी बहन उसे बचाने गई तो अपराधियों ने उसे गोली मारी दी.
पूरा मामला
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दो बहनें अपने मामा-मामी के साथ मेला देखने गई थी. तभी अपराधियों ने मामा-मामी को बंधक बना लिया और हथियार के बल पर छोटी बहन के साथ दुष्कर्म करने लगे. इस बीच जब बड़ी बहन उसे बचाने गई तो अपराधियों ने उसे गोली मारी दी. फिलहाल, उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
पिछले हफ्ते ही घटी थी एक और घटना
तीन दिन पहले यानी 6 अक्टूबर को भी जिले में सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था. दरअसल, 2 बच्चियां मेला देखकर लौट रही थीं. तभी 5 बाइक सवार अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में 1 की गिरफ्तारी हुई थी जबकि 4 आरोपी अभी तक फरार हैं.