सुपौल:मेट्रोमोनियल साइट के जरिए असम की एक तलाकशुदा महिला (Molestation With Assam Divorcee Woman In Supaul) को सुपौल के युवक द्वारा प्रेमजाल में फंसाकर जबरन यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. आरोपी युवक भी शादीशुदा है. लेकिन उसने असम की महिला से शादी का झांसा देकर उसके साथ गलत काम किया फिर वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देने लगा. साथ ही महिला को अपने पहले पति से तलाक के नाम पर मिले 7 लाख रुपये भी आरोपी ने खर्च कर दिये. परेशान होकर पीड़ित महिला ने थाने में मामला दर्ज कराया. महिला ने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा से भी न्याय की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ेंःकिसी फिल्म से कम नहीं ये LOVE स्टोरी.. दुल्हनियां लेकर बाइक से पहुंचा घर.. परिवार ने किया Welcome
मेट्रोमोनियल साइट से हुई थी जान पहचानः असम की 27 वर्षीय पीड़ित महिला के फर्द बयान के आधार पर पुलिस ने त्रिवेणीगंज थाना (Triveniganj Police Station) में मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. दरअसल असम की एक तलाकशुदा महिला से सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के पतर्घट्टी निवासी प्रिंस राज आर्या ने मेट्रोमोनियल साइट से जान पहचान के बाद दो महीने पूर्व बातचीत शुरू की. उसके बाद उसे प्रेमजाल में फंसाकर त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के पतर्घट्टी स्थित अपने घर लाया. इस दौरान उसने महिला को बताया था कि उसकी पहली पत्नी मर चुकी है. जबकि पुलिस के मुताबिक युवक की पहली पत्नी किसी और से शादी करके घर छोड़कर चली गई थी.
'सोशल मीडिया के थ्रू हमारा फ्रेंडशिप हुआ था. धीरे धीरे हम दोनों ने एक दूसरे को जाना. उसने मुझे बताया कि उसकी वाइफ का डेथ हो गया है और उसका एक बेटा है. उसने FCI में जॉब करने की बात बताई थी. हमने कहा कि आकर हमारे घर वालों से मिलो. मेरी एक बच्ची है जब तक वो आपको अपना पापा नहीं मानती तब तक हम शादी नहीं करेंगे. 15 दिन वो हमारे घर आकर रहा. फिर हम भी सुपौल आकर एक महीने रहे. इसी दौरान वो हमको टॉर्चर करता था. हमारी 4 साल की बेटी को भी टॉर्चर किया. हम अपनी असम सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि वो मुझे न्याय दिलाएं'- पीड़ित महिला