सुपौल: लंबे समय से दो भागों में बंटे मिथिलांचल को सड़क मार्ग से जोड़े जाने के बाद अब मिथिलांचल को रेल मार्ग से जोड़ने की कवायद तेज हो गई है. शीघ्र ही सुपौल से निर्मली तक बड़ी रेल लाइन की ट्रेन चलाई जाएगी. इससे इलाके के लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी. वहीं, इससे समय की भी बचत हो सकेगी.
सुपौल: रेल मार्ग से शीघ्र जुड़ जाएगा पूरा मिथिलांचल, ADRM ने ट्रैक का किया निरीक्षण - सोनपुर जोन के एडीआरएम अरुण कुमार यादव
एडीआरएम ने बताया कि ट्रैक जांच का प्रतिवेदन रेल मंत्रालय को सौंपा जाएगा. इसके बाद पहले फेज में सुपौल से सरायगढ़ से राघोपुर तक ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. वहीं, दूसरे फेज में सरायगढ़ से असानपुर और कुपहा से निर्मली तक ट्रेन का विस्तार किया जाएगा.
एडीआरएम ने ट्रैक का किया निरीक्षण
सहरसा-सुपौल रेलखंड पर एक और पैसेंजर ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. साथ ही सुपौल से सरायगढ़ और सरायगढ़ से निर्मली तक ट्रेन का विस्तार किया जा रहा है. जिसको लेकर सोनपुर जोन के एडीआरएम अरुण कुमार यादव ने नए ट्रैक का निरीक्षण किया.
सीआरएस जांच के बाद चलेगी ट्रैन
ट्रैक जांच के बाद एडीआरएम ने बताया कि ट्रैक जांच का प्रतिवेदन रेल मंत्रालय को सौंपा जाएगा. इसके बाद पहले फेज में सुपौल से सरायगढ़ से राघोपुर तक ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. वहीं, दूसरे फेज में सरायगढ़ से असानपुर और कुपहा से निर्मली तक ट्रेन का विस्तार किया जाएगा. गाड़ियों की कम संख्या पर उन्होने कहा कि रेलवे बोर्ड जल्द ही गाड़ियों के परिचालन को लेकर निर्णय कर सकता है. दरअसल सुपौल में ट्रेन का परिचालन शुरु होने के बावजूद महज एक पैसेंजर ट्रेन चल रही है. जिसके समय से भी लोग नाखुश हैं और ठगा महसूस कर रहे हैं.