सुपौल: जिले के त्रिवेणीगंज (Triveniganj) थाना क्षेत्र के जागुर गांव के समीप एनएच 327-ई के पास बाइक सवार अपराधियों (Miscreants) ने लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश में कलेक्शन कर लौट रहे एमआर पर फायरिंग (Firing) कर दी. जिससे दवा कंपनी के एमआर को दो गोली लग गयी. गोली लगने से घायल हुए पीड़ित को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने रेफर कर दिया.
लूट की कोशिश में बाइक सवार अपराधियों ने एमआर को मारी गोली - firing
सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में हौसला बुंलद बदमाशों ने घर लौट रहे एमआर से लूट की कोशिश में फायरिंग की. जिससे दो गोली बदमाशों के पीछा करने पर भाग रहे दवा कंपनी के एमआर को लग गयी. जिससे वह घायल हो गये.
यह भी पढ़ें- 'बदमाशों ने पहले चाकू मारा, जान बचाने के लिए भागा तो गोली मारकर की हत्या'
जानकारी के अनुसार अररिया जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र के जयनगर निवासी गौरीशंकर सिंह सोमवार को देर रात छातापुर थाना क्षेत्र से कलेक्शन कर लौट रहे थे. त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के जागुर गांव के समीप एनएच 327-ई पर सुनसान जगह से दो बाइक पर सवार चार अपराधी ने उनका पीछा किया. अपराधी के पीछा करते देख उन्होंने बाइक की रफ्तार तेज कर दिया. तभी अपराधियों ने भूड़ा गांव के समीप उन फायरिंग कर दी जिससे उन्हें दो गोली लग गयी और वह घायल हो गये.
यह भी पढ़ें - पेट्रोल पंप कर्मी से 12 लाख रुपए की लूट, पहले की फायरिंग...फिर बैग लेकर हुए फुर्र
घायल अवस्था में उन्हें रेफरल अस्पताल त्रिवेणीगंज लाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर इंद्रदेव यादव ने जख्मी का प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हॉयर सेंटर रेफर कर दिया. उन्होंने ने बताया कि पीड़ित के दाहिने पैर और कमर के नीचे गोली लगी है. वहीं, सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी.