सुपौल:जिले में बढ़ते अपराधकी वजह से इलाके के लोगों में भय का माहौल है. हाल के दिनों में लगातार हो रही आपराधिक वारदात ने सुपौल पुलिस की नींद उड़ा दी है. गुरुवार की दोपहर सुपौल-सिंहेश्वर पथ पर बाइक सवार दो अपराधियों ने ऑटो सवार एक व्यक्ति से हथियार के बल पर 2 लाख रुपये लूट लिए. इससे पहले बुधवार की रात भी एक व्यक्ति की गोली मार हत्या कर दी गई. वहीं, दूसरी ओर एक किशोर को चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया.
ये भी पढ़ें-सुपौल में 'शोले': फिल्मी स्टाइल में टंकी पर चढ़ा युवक, बोला- प्रेमिका से कराओ शादी, वरना SUICIDE
लूट के बाद आरोपी फरार
जानकारी के अनुसार लक्ष्मिनीयां चौघारा गांव निवासी रतन भगत अपने ऑटो से गम्हरिया बाजार के एक व्यवसायी से दो लाख रुपये लेकर किराना सामान खरीदने सुपौल आ रहा था. इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधी पीछा करते हुए आए और ऑटो चालक को तिलाबे नदी पुल के पास रोका. इसके बाद उससे हथियार के बल पर 2 लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए.
ये भी पढ़ें-सुपौल में किसान की गोली मारकर हत्या, औरंगाबाद में व्यवसायी से 5 लाख की लूट
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही हरदी पुलिस कैंप प्रभारी चंद्रशेखर सिंह घटना स्थल पहुंचे. जिन्होंने ने पीड़ित से पूरे मामले की जानकारी ली. पुलिस अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.