बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल में बदमाशों ने बैंक से व्यवसायी के उड़ाए ढाई लाख, जांच में जुटी पुलिस

सुपौल में बदमाशों ने बैंक शाखा से एक व्यवसायी के रुपए लेकर फरार हो गया. शातिरों ने व्यवसायी के पास से ढाई लाख रुपये से भरा बैग लेकर रफ्फू-चक्कर हो गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पढ़ें पूरी खबर

बंधन बैंक से उचक्के ने उड़ाए व्यवसायी के पैसे
बंधन बैंक से उचक्के ने उड़ाए व्यवसायी के पैसे

By

Published : Nov 19, 2021, 10:23 PM IST

सुपौल:बिहार के सुपौल जिले में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के बसंतपुर प्रखंड (Basantpur Block) क्षेत्र का है. जहां प्रखंड कार्यालय से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित बंधन बैंक (Bandhan Bank) की शाखा से बदमाशों ने एक व्यवसायी का ढाई लाख रुपये लेकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें:गोपालगंज: बंधन बैंक लूट कांड में शामिल 3 अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को भीमनगर निवासी किराना व्यवसायी नवीन गुप्ता उर्फ चिंटू गुप्ता बैंक में राशि जमा करने पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि नवीन गुप्ता ने पहले 1 लाख 80 हजार रुपये बैंक में जमा किया. फिर बैग में रखे 2 लाख 50 हजार रुपये को जमा करने के लिए बगल में बैग रखकर फार्म भरने लगे. बैग से जैसे ही उनका ध्यान हटा पूर्व से घात लगाए उच्चकों ने उनका बैग उड़ा लिया.

बता दें कि बैंक की सुरक्षा के नाम पर एक मात्र सुरक्षाकर्मी तैनात है. जिसका फायदा उठाकर उच्चकों ने पैसे लेकर भागने में सफल रहे. इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना अध्यक्ष डीएन मंडल दलबल के साथ बैंक पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुट गए. पीड़ित की ओर से घटना को लेकर वीरपुर थाने में लिखित आवेदन दिया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:अमेरिकन पिस्टल के साथ दो बदमाश गिरफ्तार, पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details