सुपौल: जिले के त्रिवेणीगंज प्रखंड में मनरेगा पीओ के खिलाफ प्रखंड प्रमुख बीबी रुकसाना की लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है. प्रमुख समर्थकों ने अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर मनरेगा पीओ को बर्खास्त करने की मांग की, इस दौरान उनके सैकड़ों समर्थक मौजूद थे.
हर काम में 10% घूस
दरअसल, प्रखंड प्रमुख बीबी रुकसाना ने त्रिवेणीगंज के मनेरगा पीओ राजेश कुमार पर कई संगीन आरोप लगाए हैं. जिसमें महिला पंचायत समिति सदस्यों को काम के बहाने आवास पर बुलाने और हर काम में 10 प्रतिशत घूस मांगने का भी आरोप शामिल है.
मनरेगा पीओ के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन ये भी पढ़ेंः नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : जागरूकता फैलाने के लिए इंजीनियर उठा रहा कचरा
पीओ को बर्खास्त करने की मांग
इसे लेकर प्रखंड प्रमुख ने डीएम को आवेदन देकर मामले की जांच की मांग की थी. लेकिन एक सप्ताह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से गुस्साए प्रमुख समर्थकों ने मनरेगा पीओ के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया है. जिसमें पूर्व प्रखंड प्रमुख छोटे लाल यादव के साथ सत्ताधारी दल के त्रिवेणीगंज से विधायक प्रतिनिधि संजय कुमार ने भी प्रमुख का समर्थन किया है. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पीओ को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है.