सुपौल: जिले के सदर थाना क्षेत्र के महुआ वार्ड नंबर 11 में दो युवकों के बीच मारपीट हुई. जिसमें एक युवक ने दूसरे नाबालिग युवक को चाकू से मारकर जख्मी कर दिया. जिसे परिजनों ने आनन-फानन में शहर के एक निजी क्लिनिक में दाखिल कराया. घटना की जानकारी सदर थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी युवक का फर्द बयान लिया. वहीं युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत की सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने निजी क्लिनिक से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिये सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव परिजनों को सौंप दिया.
आरोपी फरार
घटना के बाद आरोपी युवक फरार बताया जा रहा है. मामले को लेकर महुआ वार्ड नंबर 09 निवासी मृतक के भाई मो सद्दाम ने सदर थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया है. दिए गए आवेदन में बताया है कि उसका 16 वर्षीय छोटा भाई मो. परवेज शाम के समय में घूमने के लिये घर से बाहर निकला था.