सुपौल:बिहार के सुपौल जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला (Minor kidnapped And Misdeeds In Supaul) सामने आया है. गांव के ही कुछ लड़कों ने दलित लड़की का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया. वहीं इसके बाद उसे चुप करने के लिए उसका वीडियो बनाकर वायरल करने की भी धमकी दी और वहीं छोड़कर फरार हो गए. पीड़िता के परिजन ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें-शेखपुराः मोबाइल पर पॉर्न देखकर सामूहिक दुष्कर्म करने वाले 4 आरोपी बच्चे गिरफ्तार, भेजे गए बाल सुधार गृह
नाबालिग के साथ दुष्कर्म: इस मामले में पुलिस के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने में बार-बार टालमटोल करने का भी मामला सामने आया है. थाना में दिये आवेदन में पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी बेटी 19 मार्च से ही लापता थी. काफी खोजबीन के बाद जानकारी मिली कि गांव के ही कुछ लोग उसे उठाकर अपने साथ ले गए हैं, जिसके बाद उन्होंने थाना में आवेदन देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगायी. लेकिन पुलिस ने मामलें में टालमटोल कर पीड़िता के पिता को लौटा दिया.