सुपौल:जिला मुख्यालय के रिंग बांध रोड में सूबे के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने जेडीयू कार्यालय का उद्घाटन किया. मौके पर सांसद दिलेश्वर कामैत, विधायक अनिरुद्ध यादव, जिला जदयू जिला अध्यक्ष राम विलास कामत सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे. कार्यालय में पार्टी के सभी प्रकोष्ठ का कक्ष बनाया गया है. जिसमें युवा जदयू, अल्पसंख्यक, दलित, अति पिछड़ा, महिला प्रकोष्ठ आदि शामिल है.
ऊर्जा मंत्री ने JDU कार्यालय का किया उद्घाटन, कहा- संगठन की रीढ़ होते हैं कार्यकर्ता - सुपौल
रिंग बांध रोड में सूबे के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने जेडीयू कार्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि संगठन के लिए उसके कार्यकर्ता रीढ़ के समान होते हैं. इसके साथ ही उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बात की.
संगठन को मजबूत करने के लिए सम्मेलन
कार्यालय उद्धाटन के मौके पर मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि किसी भी संगठन के लिए उसके कार्यकर्ता रीढ़ के समान होते हैं. जिसकी बदौलत संगठन का काम चलता है. इसके आलावा सरकार की योजनाओं की जानकारी के लिए पार्टी कार्यालय का होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए पूरे बिहार में जेडीयू के बूथस्तरीय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन किया जा रहा है.
एनडीए एक साथ लड़ेगा विस चुनाव
बीजेपी-जेडीयू के चुनाव साथ न लड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को मीडिया में बने रहने की आदत है. जिसके द्वारा अनर्गल बातें की जा रही है. सीएए को लागू करने पर उन्होंने कहा कि में सरकार पहले ही निर्णय कर चुकी है. लेकिन, एनआरसी के मुद्दे पर राज्य में किसी प्रकार का प्रपोजल नहीं है.