बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल: यूबीजीबी शाखा प्रबंधक की पिटाई मामले में SP को सौंपा गया ज्ञापन

संघ के सचिव प्रदीप कुमार मिश्र ने बताया कि छातापुर पुलिस को जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करना चाहिए. गिरफ्तारी नहीं होने पर उन्होंने बैंककर्मियों के हड़ताल पर जाने की बात कही.

By

Published : Nov 9, 2019, 10:51 PM IST

SP को सौंपा गया ज्ञापन

सुपौल: जिले में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक लीलाधर कुमार के पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसी मामले को लेकर यूबीजीबी ऑफिसर फेडरेशन संघ के महासचिव प्रदीप कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार को ज्ञापन सौंपा गया है.

बता दें कि यूबीजीबी शाखा प्रतापगंज में प्रतिनियुक्त शाखा प्रबंधक लीलाधर कुमार ऋण वसूली के लिए ऋणी हरिनारायण चौधरी के गांव गए थे. यहां उन्होंने ऋणी को बैंक की सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चौथाई हिस्सा देकर प्रावधान के मुताबिक ऋण मुक्त हो जाएगा. इसके बाद ऋणी हरिनारायण चौधरी और उसके दो बेटे अनिल चौधरी और सुनील चौधरी ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया.

टाल-मटोल के बाद किया एफआईआर दर्ज
पीड़ित शाखा प्रबंधक लीलाधर कुमार ने बताया है कि उसके परिजनों से सोने की चेन, अंगूठी, घड़ी और 5 हजार रुपये छिन लिया गया था. जिसकी लिखित शिकायत छातापुर थानाध्यक्ष अनमोल कुमार को दी गई थी. लेकिन थानाध्यक्ष ने काफी टालमटोल करने के बाद एफआईआर दर्ज किया था. उन्होंने बताया कि ऋणी के परिजनों ने उनके ऊपर एफआईआर भी दर्ज कराया है.

शाखा प्रबंधक की पिटाई के मामले पर एसपी को सौंपा गया ज्ञापन

'आरोपियों को अविलंब करें गिरफ्तार'
संघ के सचिव प्रदीप कुमार मिश्र ने बताया कि छातापुर पुलिस ने आरोपियों को अगर अविलंब गिरफ्तार नहीं किया, तो जिले के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक कर्मी हड़ताल पर चले जाएंगे. शाखा प्रबंधक ने कहा कि छातापुर थानाध्यक्ष ने गलत तरीके से ऋणी के परिजनों की तरफ से शाखा प्रबंधक के ऊपर एफआईआर दर्ज किया है. उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष ने शाखा प्रबंधक को मामले का समझौता करने के लिए प्रताड़ित भी किया है. बैंक कर्मियों ने कहा कि अगर लीलाधर कुमार को न्याय और सुरक्षा नहीं मिला, तो वह हड़ताल पर चले जाएंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details