बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल: राघोपुर एफसीआई खाद्यान गबन मामले का मास्टरमाइंड पूर्णिया से गिरफ्तार - Arrest in Raghopur FCI Embezzlement Case

राघोपुर एफसीआई से एक करोड़ 12 लाख से अधिक के खाद्यान्न गायब होने का मामला (Raghopur FCI Food Embezzlement Case) सामने आया था. जिसकी विभागीय जांच में पांच लोगों को आरोपी बनाया. इस गबन मामले का मास्टरमाइंड मैनेजर प्रदीप कुमार सिंह निकला, जो फरार चल रहा था. लेकिन पुलिस ने दबिश डाकर उसे पूर्णिया से गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर..

राघोपुर एफसीआई गबन मामला
राघोपुर एफसीआई गबन मामला

By

Published : May 2, 2022, 10:08 PM IST

सुपौल:पुलिस ने एफसीआई राघोपुर से एक करोड़ से अधिक का अनाज गायब करने वाले मुख्य आरोपी मैनेजर प्रदीप कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया(Arrest in Raghopur FCI Embezzlement Case) है. वह पूर्णिया के एक किराए मकान में कमरा लेकर रह रहा था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं इस मामले में अन्य तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इससे पहले एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें:बिहार में ये कैसा बहार है! चोरों ने फिर की पुल की चोरी, ब्रिज का 70% हिस्सा काटकर ले गए

गोदाम से गायब हुए खाद्यान:केस के अनुसंधानकर्ता सतेन्द्र चंद्र उपाध्याय ने बताया कि खाद्यान गबन मामले में राघोपुर एफसीआई गोदाम का मंडल कार्यालय का प्रबंधक प्रदीप कुमार सिंह, निरंजन शर्मा, अनमोल कुमार, आशीष कुमार एवं कुंदन कुमार को आरोपी बनाया गया है. इनमें से अब तक दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है. पुलिस अन्य तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है. बता दें कि जिले के राघोपुर एफसीआइ गोदाम से पिछले एक वर्ष में करीब एक करोड़ 12 लाख के खाद्यान्न गायब होने का मामला समाने आया था. फरवरी महीने में इसकी सूचना पटना कार्यालय को लगी तो विभागीय जांच शुरू की गई.

पांच लोगों पर गबन के आरोप:इस मामले की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कुल पांच लोगों पर मामला दर्ज करने का आदेश एफसीआइ के उप महाप्रबंधक शंभू नाथ मिश्रा ने सहरसा के एफसीआइ के डिविजनल मैनेजर को दिया. जिसके बाद से एक आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन मुख्य आरोपी प्रबंधक प्रदीप कुमार सिंह सहित तीन आरोपी फरार हो गए. जिसके बाद से ही पुलिस इनके तलाश में जुटी थी. गौरतलब है कि गायब हुए खाद्यान्न जन वितरण प्रणाली, स्कूलों के मध्याह्न भोजन और प्रधानमंत्री अन्न कलश योजना के तहत फ्री में दिया जाने वाला अनाज था. इस पूरे घोटाले में मास्टरमाइंड की भूमिका प्रबंधक प्रदीप कुमार सिंह की सामने आई है.

बता दें कि इससे पहले भी एफसीआई में खाद्यान्न पहुंचाने वाली गाड़ियों से अनाज चोरी का मामला सामने आ चुका है. जिसे अग्रवाल धर्मकांटा राघोपुर के परिसर से अधिकारियों ने जप्त किया था. लेकिन विभागीय अधिकारियों ने उस समय खाद्यान्न चोरी रोकने के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया.

यह भी पढ़ें:गोपालगंज में मुखिया पति की रिहाई को लेकर बवाल, 85 लाख गबन के आरोप में हुई है गिरफ्तारी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details