सुपौल:जिले के जादिया थाना ( Jadiya Police Station ) क्षेत्र के पिलुवाहा पंचायत के वार्ड नंबर 5 में एक दर्जन नकाबपोश डकैतों ने किराना व्यवसायी ( businessman ) जयप्रकाश मेहता के घर पर धावा बोलकर लाखों रुपये की लूटपाट की. डकैतों ने घर में रखे किराना सामान, जेवरात, एलसीडी सहित लाखों रुपये के अन्य कीमती सामान लूट लिया. वहीं, घायल व्यवसायी की इलाज के दौरान मौत हो गई है
ये भी पढ़ें:Supaul News: सुपौल में 13 हजार बोतल से अधिक विदेशी शराब के साथ तीन गिरफ्तार
जिस समय डकैतों ने व्यवसायी के घर पर धावा बोला उस समय व्यवसायी बरामदे पर सोये हुए थे. डकैतों ने सबसे पहले व्यवसायी को कब्जे में लेकर मारपीट करने लगा. विरोध करने पर धारदार हथियार से उन्हें जख्मी कर दिया. घर के बाहर मारपीट की आवाज सुनकर व्यवसायी पुत्र सचेन कुमार जैसे ही घर का कमरा खोलकर बाहर निकला डकैतों ने उसे भी मारपीट कर जख्मी कर दिया.
घर मे सोये व्यवसायी की पत्नी रीता देवी को धमका कर चुप रहने को कहा. जिसके बाद डकैतों ने घर के दोनों ओर लगे सीसीटीवी कैमरे के एलसीडी को खोलकर लूट की घटना को अंजाम दिया. अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद आराम से निकल भागे.