सुपौल:बिहार के सुपौल जिले में सड़क हादसे में एक महिला की मौत (Many People Injured In Road Accident In Supaul) हो गयी. वहीं 6 लोग घायल हैं. घायलों में 2 महिलाओं की गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. घटना पिपरा-सुपौल मुख्य मार्ग पर पिपरा थाना क्षेत्र के पथरा टोला के समीप की है. सभी घायल एक ऑटो पर सवार होकर सुपौल के नयानगर मोहल्ले में शादी समारोह में हिस्सा लेने जा रहे थे. इस दौरान पथरा टोला के समीप एक अज्ञात वाहन ने ऑटो में टक्कर मार दी.
पढ़ें- सुपौल में हाइवा ने बाइक सवार को रौंदा, महिला की मौत.. 3 जख्मी
मदद के लिए नहीं उठाया फोनःवाहन की टक्कर की आवाज सुन कर आसपास के ग्रामीण घटना स्थल की और दौड़े. मौके पर ऑटो सवार 7 लोग अचेत अवस्था में पड़ें थे. इसके बाद ग्रामीणों ने पिपरा पुलिस को कई बार हादसे के बारे में जानकारी देने के लिए फोन किया. लेकिन फोन को रिसीव नहीं किया गया. इस दौरान ग्रामीणों ने एम्बुलेंस के लिए भी कॉल किया. वहां भी कॉल रिसीव नहीं किया गया. इसके बाद ग्रामीणों में रास्ते से गुजर रहे वाहनों को रोककर अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया. लेकिन कोई वाहन चालक मौके पर रुकने के लिए तैयार नहीं था.
मदद के लिए जाम कर वाहनों को रोकाः इसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर वाहनों को रोका. उन वाहनों की मदद से सभी 7 घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में चिकित्सक ने 45 वर्षीय पूनम देवी की जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. जबकि छुटकी कुमारी और मनोरमा देवी की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपयार के बाद इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं 4 घायलों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है. घटना की सूचना पर पहुंचे जख्मी व मृतका के परिजन की चित्कार से अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया. पूनम देवी के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया.