बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल में सड़क हादसा, महिला की मौत.. 6 लोग घायल - सदर एसडीओ मनीष कुमार

सुपौल में सड़क हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से घायल (Accident In Supaul) हो गए हैं. घायलों में एक की मौत हो गयी. 6 लोगों का इलाज अलग-अलग जगहों पर जारी है. हादसे के बाद मदद के लिए न तो पुलिस ने न ही एम्बुलेंस कॉल सेंटर ने फोन रिसीव किया गया. पढ़ें पूरी खबर..

सड़क हादसा
सड़क हादसा

By

Published : May 12, 2022, 7:13 PM IST

सुपौल:बिहार के सुपौल जिले में सड़क हादसे में एक महिला की मौत (Many People Injured In Road Accident In Supaul) हो गयी. वहीं 6 लोग घायल हैं. घायलों में 2 महिलाओं की गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. घटना पिपरा-सुपौल मुख्य मार्ग पर पिपरा थाना क्षेत्र के पथरा टोला के समीप की है. सभी घायल एक ऑटो पर सवार होकर सुपौल के नयानगर मोहल्ले में शादी समारोह में हिस्सा लेने जा रहे थे. इस दौरान पथरा टोला के समीप एक अज्ञात वाहन ने ऑटो में टक्कर मार दी.

पढ़ें- सुपौल में हाइवा ने बाइक सवार को रौंदा, महिला की मौत.. 3 जख्मी

मदद के लिए नहीं उठाया फोनःवाहन की टक्कर की आवाज सुन कर आसपास के ग्रामीण घटना स्थल की और दौड़े. मौके पर ऑटो सवार 7 लोग अचेत अवस्था में पड़ें थे. इसके बाद ग्रामीणों ने पिपरा पुलिस को कई बार हादसे के बारे में जानकारी देने के लिए फोन किया. लेकिन फोन को रिसीव नहीं किया गया. इस दौरान ग्रामीणों ने एम्बुलेंस के लिए भी कॉल किया. वहां भी कॉल रिसीव नहीं किया गया. इसके बाद ग्रामीणों में रास्ते से गुजर रहे वाहनों को रोककर अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया. लेकिन कोई वाहन चालक मौके पर रुकने के लिए तैयार नहीं था.

मदद के लिए जाम कर वाहनों को रोकाः इसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर वाहनों को रोका. उन वाहनों की मदद से सभी 7 घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में चिकित्सक ने 45 वर्षीय पूनम देवी की जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. जबकि छुटकी कुमारी और मनोरमा देवी की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपयार के बाद इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं 4 घायलों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है. घटना की सूचना पर पहुंचे जख्मी व मृतका के परिजन की चित्कार से अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया. पूनम देवी के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया.

मौके पर पहुंचे एसडीओ और डीएसपीः घटना की सूचना पर सदर एसडीओ मनीष कुमार और डीएसपी कुमार इंद्रप्रकाश अस्पताल पंहुचकर सभी घायलों का हाल जाना. परिजनों से मिलकर उन्हें बेहतर इलाज के लिए अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया. सदर एसडीओ ने बताया कि डॉ राजीव रंजन के नेतृत्व में घायलों का इलाज जारी है. पिपरा थाना अध्यक्ष की ओर से फोन नहीं उठाने की बात पर उन्होंने कहा कि एसडीपीओ के संज्ञान में बात आई है. जांच करवाया जाएगा. वहीं पथरा के स्थानीय लोगों के साहस का पदाधिकारियों ने तारीफ की.

"अज्ञात वाहन की चपेट में ऑटो के आने से एक महिला की मौत हो चुकी है. वहीं गंभीर रूप से घायल दो महिलाओं को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गाय है. इसके अलावा अन्य घायलों की स्थिति सामान्य है, जिनका इलाज चल रहा है. घायलों को मदद कर अस्पताल पहुंचाने वालों को पुरस्कार के लिए अनुसंशा किया जायेगा. स्थानीय थाना की ओर से हादसे के बाद फोन नहीं उठाने की शिकायत की जांच एसडीपीओ अपने स्तर से कर रहे हैं."-मनीष कुमार, सदर एसडीओ सुपौल

पढ़ें-सुपौल में सड़क पर जानलेवा 'झपकी', ट्रक और कार की टक्कर में 3 की मौत

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details