बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल में खड़े ट्रक में जा घुसी बेकाबू बस, कई लोग गंभीर रूप से घायल

सुपौल में भीषण सड़क हादसा (Road Accident in Supaul) में कई लोग जख्मी हो गए. ओवरटेक करने के चक्कर में बेकाबू बस ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. सड़क हादसे में बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए. बस में सवार कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. पढ़ें रिपोर्ट..

सुपौल में सड़क हादसा
सुपौल में सड़क हादसा

By

Published : Jan 10, 2022, 12:04 PM IST

सुपौल:बिहार के सुपौल में रफ्तार का कहर देखने को मिला. जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर धर्मपट्टी गांव के पास खड़े ट्रक में यात्री से भरी एक तेज रफ्तार बस ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के अगले हिस्से का परखच्चे उड़ गए. वहीं, बस में सवार कई यात्री जख्मी (Many people injured in Road Accident in Supaul) हो गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल सिमराही में भर्ती कराया.

ये भी पढ़ें-NH- 57 पर दर्दनाक सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत.. दो पीएमसीएच रेफर

बताया जा रहा है कि बस अररिया जिले के फारबिसगंज से सुपौल आ रही थी. इसी दौरान ओवरटेक करने के चक्कर में सुपौल में सड़क हादसा हो गया. बस में कुल 30 यात्री सवार थे. इस घटना में बस चालक बस में ही फंस गया था, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद बास से बाहर निकाला गया, जिनका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है. जो लोग गंभीर रूप से घायल हुए उनमें 49 वर्षीय नंदकिशोर मंडल, 25 वर्षीय शर्मिला देवी, 38 वर्षीय सीता देवी, 25 वर्षीय गुलशन खातून, 35 वर्षीय बीबी शकीना, 55 वर्षीय शंभु साह शामिल हैं. इसके अलावा सभी यात्रियों को हल्की चोटें आई है.

सुपौल में सड़क हादसा

यात्री विश्वंभर ने बताया कि जिस बस से हमलोग जा रहे थे वह एक ट्रक को ओवरटेक कर रही थी. इसी बीच आगे निकलने की होड़ में खड़े ट्रक में बस ने टक्कर मार दी. इससे वह घायल हो गए. वहीं एक महिला यात्री ने कहा कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि लोग सहम गए. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची राघोपुर पुलिस (Raghopur Police) दुर्घटनाग्रस्त बस को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details