सुपौल:बिहार के सुपौल में सड़क दुर्घटना (Road Accident in Supaul)में तीन लोगों की मौत हो गई. एनएच 57 पर कोसी महासेतु के नजदीक इटहरी गांव के नजदीक शुक्रवार को एक ट्रक और कार के बीच सीधी टक्कर हो गयी. इस भीषण सड़क दुर्घटना में कार में सवार 3 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कार में सवार चार व्यक्ति नेपाल के विराटनगर से मुजफ्फरपुर जा रहे थे. वहीं ट्रक निर्मली से सिमराही की ओर जा रहा था. इस बीच एनएच 57 पर मेंटेनेंस का कार्य होने के कारण महासेतु से 02 किलोमीटर पहले एनएच 57 को वनवे कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें-खगड़िया: हलवाई का सड़क किनारे मिला शव, सड़क दुर्घटना में मौत की आशंका
सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत:एनएच 57 वनवे होने के कारण एक ही साइड से वाहनों का आना-जाना हो रहा था. इसी वन वे सड़क के बीच कार और ट्रक की सीधी टक्कर हो गयी. जिससे कार में सवार नेपाल के विराटनगर निवासी आयुष कुमार 25 साल, विराट मेडिकल कॉलेज एंड टीचिंग हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ प्रणव कुमार चौधरी और ड्राइवर की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि घटना में अविनाश कुमार मंडल जिनकी उम्र 40 साल बताई जा रही है, गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल को एनएचएआई के एंबुलेंस से सीएचसी सरायगढ़ भपटियाही में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.