सुपौलः जिलापुलिसको बड़ी सफलता (Many Criminals Arrested in Supaul) मिली है. सुपौल एसपी डी अमरकेश की ओर से गठित एसआईटी टीम ने अंतर जिला अपराधी गिरोह के 09 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. वहीं लूटे गये 9 लाख 42 हजार रुपया, 05 पिस्टल, 11 किलो गांजा, 15 ग्राम सोना, 500 ग्राम चांदी, 07 जिंदा कारतूस, 02 बाइक, 03 मोबाइल, 01 चाकू और 02 गुप्ती भी बरामद किया है. अपराधियों की गिरफ्तारी से विभिन्न थाना क्षेत्रों में बीते दिनों हुए 04 वारदातों का उद्भेदन किया गया है. पुलिस अधीक्षक डी अमरकेश ने शनिवार को अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कार्रवाई की जानकारी दी.
ये भी पढ़ें-बहुत सतर्क रहने की जरूरत! बिहार में कोरोना से 2 दिनों में 12 मौत.. कहीं दूसरी लहर जैसी स्थिति ना बन जाए
एसपी डी. अमरकेश ने बताया कि 27 दिसंबर 2021 को राघोपुर थाना क्षेत्र के किराना व्यवसायी सागर कुमार से बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर 15 लाख रूपये लूट लिये थे. राघोपुर थाना कांड संख्या 370/21 दर्ज किया गया था. वहीं वीरपुर एसडीपीओ पंकज कुमार के नेतृत्व में घटना के उद्भेदन हेतु एसआईटी टीम का गठन किया गया था. एसआईटी ने वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के जहलीपट्टी वार्ड नंबर 09 निवासी अनिरूद्ध कुमार को गिरफ्तार किया. जिसके पास से 3.50 लाख रूपये नगद समेत दो पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, एक ग्लेमर बाइक व तीन मैगजीन बरामद किया गया.
एसपी डी अमरकेश ने आगे बताया कि गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के ही महेशुवा वार्ड नंबर 12 निवासी राज कुमार उर्फ राजा और किसनपुर थाना क्षेत्र के सुजानपुर वार्ड नंबर 02 निवासी अमोद कुमार साह को गिरफ्तार किया गया. अमोद के पास से लूटी गयी 04 लाख 88 हजार रुपये और एक पल्सर बाइक बरामद किया गया. अमोद के निशानदेही पर उसके सहयोगी के घर से लूटी हुई 01 लाख रुपया बरामद हुआ. कुल मिला कर उक्त घटना में 09 लाख 38 हजार रुपया बरामद किया गया और तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.