सुपौल:बिहार के सुपौल में वज्रपात से मौत का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार राघोपुर थाना क्षेत्र के रामविशनपुर पंचायत अंतर्गत हुसैनाबाद वार्ड नंबर 11 में शनिवार को वज्रपात एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दो लोग बुरी तरह झुलस गए. झुलसे दोनों व्यक्ति को रेफरल अस्पताल सिमराही में भर्ती कराया गया है. मृतक की पहचान स्थानीय पंचू पासवान के 45 वर्षीय पुत्र बबलू पासवान के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें : Supaul News : सुपौल में वज्रपात से दो लोगों की मौत..दो बुरी तरह से जख्मी
बारिश से बचने के लिए झोपड़ी में बैठे थे तीनों : वहीं घायलों की पहचान हुसैनाबाद वार्ड 11 निवासी जागेश्वर पासवान के 22 वर्षीय पुत्र संजीत पासवान व प्रतापगंज थाना क्षेत्र के पुरनडीही निवासी शिवन यादव के पुत्र 30 वर्षीय संजय यादव के रूप में की गई. घटना को लेकर मृतक के चाचा जगदीश पासवान ने बताया कि"शनिवार को बबलू पासवान अपने गोभी खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान तेज बारिश व बिजली चमकने लगी. इस कारण बबलू खेत में ही बने झोपड़ी में चला गया और जमीन पर बैठ गया".
मचान पर बैठे रहने के कारण बच गई जान : वहीं संजीत पासवान और संजय यादव भी उसी झोपड़ी में मचान के ऊपर बैठे हुए थे. इसी दौरान तेज आवाज के साथ वज्रपात हुई और जमीन से पैर सटे रहने के कारण बबलू की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि मचान पर बैठे संजीत पासवान और संजय यादव बुरी तरह जख्मी हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोग बबलू को रेफरल अस्पताल राघोपुर ले आए. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
अचानक बदला है मौसम का मिजाज : वहीं संजीत व संजय को ग्रामीणों ने गांव के ही एक निजी क्लिनिक में भर्ती करवाया. जहां से फिर दोनों को रेफरल अस्पताल लाया. घटना की सूचना मिलने पर राघोपुर थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया में जुट गई. गौरतलब हो कि जिले में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और देखते-देखते आसमान में काले बादल छा गए. कुछ ही देर में गरज के साथ बारिश शुरू हो गई.