सुपौल:किसानों ने कृषि कानून के विरोध में 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है. जिसे विपक्ष का भी समर्थन मिल रहा है. महागठबंधन भी इसे सफल बनाने में जुट गया है.
महागठबंधन ने की नुक्कड़ सभा
इस क्रम में तीनों कृषि कानून और बिजली बिल अधिनियम 2020 को वापस लेने और किसानों से अविलंब सार्थक वार्ता कर किसानों के फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी का कानून पास करने आदि मांगों को लेकर महागठबंधन की ओर से जिला मुख्यालय में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया.
कार्यकर्ताओं ने की नुक्कड़ सभा भारत बंद को सफल बनाने की अपील
महागठबंधन कार्यकर्ताओं नेस्थानीय रेलवे स्टेशन चौक, हॉस्पिटल चौक, हुसैन चौक और लोहिया नगर चौक पर नुक्कड़ सभा के माध्यम से किसान विरोधी कृषि कानून और आमजन विरोधी बिजली बिल अधिनियम 2020 के बारे में आम जनता को विस्तार से बतायाा. साथ ही 8 दिसंबर के भारत बंद को सफल करने की अपील की.
कार्यकर्ताओं ने निकाला थाली पीटो मार्च कार्यकर्ताओं ने निकाला थाली पीटो मार्च
नुक्कड़ सभा में को भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी, भाकपा माले, ऐक्टू, माकपा, राजद व कांग्रेस नेता शामिल थे. वहीं लोहिया नगर से किसान विरोधी कृषि कानून के खिलाफ थाली पीटो जुलूस निकाल कर शहर में मार्च किया गया. जहां दुकानदारो से बंद में समर्थन करने की अपील किया.