सुपौल: बिहार के सुपौल में डबल मर्डर ( double murder in Supaul ) से सनसनी फैल गई है. जानकारी के अनुसार, मधेपुरा वार्ड नंबर 8 के वार्ड पार्षद के दो पुत्रों की हत्या कर दी गई है. दोनों की लाश सदर थाना इलाके के बलवा डुमरिया के कोसी नदी ( Dead Body Found In Kosi River ) में मिली है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, मृतक दोनों भाई में बड़े भाई मिट्ठू का ससुराल सुपौल के डुमरिया में था. देर रात मधेपुरा से चलकर अपने ससुराल के लिए निकला था. लेकिन वो ससुराल काफी रात तक जब नही पहुंचा तो ससुराल वालों ने भी उसके परिजनों को फोन करना शुरू किया. इसके बाद भी पूरी रात दोनों परिवार एक दूसरे को फोन कर रहे थे लेकिन किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिल पाई.
ये भी पढ़ें- नालंदा में सड़क हादसा, दो की मौत, 6 घायल
बुधवार को कुछ लोगों ने बताया कि दो युवकों की लाश कोसी नदी में पड़ी हुई है. जहां पर दोनों भाई की लाश मिली है, वहीं उसकी बाइक भी गिरी हुई थी. जिसके बाद परिजनों ने मधेपुरा नगर परिषद के वार्ड नंबर 8 के वार्ड पार्षद माला देवी के दोनों बेटे के रूप में पहचान की.