बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर नीतीश के मंत्री ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल - Police lathicharge in chhatapur

मंत्री मदन सहनी ने कहा कि एक ही तरह के चेहरे सभी पोस्ट पर मौजूद हैं. यही वजह है कि यहां गरीब कुचले जाते हैं, इसके लिए हमारे सीनियर नेताओं को पोस्टिंग पर गहन तरीके से सोचना चाहिए.

मदन सहनी, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री

By

Published : Oct 13, 2019, 11:55 PM IST

सुपौल: बिहार के खाद्य और आपूर्ति मंत्री मदन सहनी जिले के छातापुर में बीते हफ्ते पुलिस की लाठीचार्ज में घायलों से मिलने पहुंचे. पीड़ित परिवार वालों से मुलाकात के दौरान मदन सहनी ने अपनी ही सरकार की पोस्टिंग पर सवाल खड़े किए.

पोस्टिंग पर गहन तरीके से सोचें नेता
मंत्री ने कहा कि सुपौल आकर काफी दुखी हूं. यहां एक ही तरह के चेहरे सभी पोस्ट पर मौजूद हैं. यही वजह है कि यहां गरीब कुचले जाते है. इसके लिए हमारे सीनियर नेताओं को पोस्टिंग पर गहन तरीके से सोचना चाहिए.

पेश है रिपोर्ट

बीते हफ्ते हुआ था बवाल
दरअसल, बीते हफ्ते में बाइक दुर्घटना में एक बच्ची के घायल होने के बाद उसके परिजनों ने बाइक सवार की बाइक जब्त कर ली थी. आरोप है कि इसके बाद ही छातापुर के तत्कालीन थानाध्यक्ष राघव शरण ने जबरन पीड़ित परिजनों से बाइक लेनी चाही थी, इस पर ही स्थानीय लोगों ने उनकी पिटाई कर दी. पूरे घटनाक्रम के बाद अपने दलबल के साथ पहुंचे राघव शरण ने दर्जन भर लोगों की पिटाई कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था, पूरे मामले पर काफी बवाल हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details