बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौलः दिनदहाड़े साइकिल सवार से 1 लाख 5 हजार की लूट, लोन के पैसे जमा करने जा रहा था शख्स

सुपौल में दिनदहाड़े अपराधियों ने एक व्यक्ति से एक लाख पांच हजार रुपये (One Lakh Five Thousand Loot In Supaul) लूट लिए. पीड़ित शख्स अपने लोन के पैसे जमा करने उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक जा रहा था. पढ़ें पूरी खबर...

पीड़ित शख्स
पीड़ित शख्स

By

Published : Apr 7, 2022, 8:11 PM IST

सुपौल: बिहार के सुपौल में एक बार फिर अपराधियों (Loot From Man In supaul) ने लूट की घटनाको अंजाम दिया. जहां राघोपुर थाना क्षेत्र (Raghopur Police Station) के सिमराही पेट्रोल पंप के सामने एनएच 106 पर एक साइकिल सवार से एक लाख पांच हजार रुपये लूट लिए गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. पीड़ित राघोपुर पंचायत के वार्ड नंबर 2 के निवासी बताए गए हैं.

ये भी पढ़ें-औरंगाबाद में पलटा तेल टैंकर, जान पर खेलकर डीजल लूटने में लगे लोग

लोन के पैसे जमा करने जा रहा था शख्सःघटना की जानकारी देते हुए अमरेंद्र कुमार खिरहर ने बताया कि उन्होंने गुरुवार को करीब डेढ़ बजे बैंक ऑफ इंडिया सिमराही से एक लाख पांच हजार रुपये की निकासी की. उसके बाद अपनी साइकिल से उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक सिमराही में अपने लोन खाता में राशि जमा करने जा रहे थे. इसी दौरान जैसे ही वे सिमराही पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे, तो पीछे से एक तेज रफ्तार बिना नम्बर की मोटरसाइकिल ने उन्हें घेर लिया. उसके बाद बाइकसवार दो लोगों ने उनसे रुपये से भरा बैग छीन लिया और सिमराही की ओर तेजी से भाग गए.

ये भी पढ़ें-नालंदा में दिनदहाड़े ग्रामीण बैंक से 8 लाख की लूट, बैंककर्मियों को बंधक बनाकर दिया घटना को अंजाम

लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिसःपीड़ित ने राघोपुर थाना पहुंचकर घटना का जानकारी पुलिस थाने में दी. जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित के साथ उक्त जगह पर जाकर लुटेरों की तलाश की. लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका. मामले को लेकर थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केसरी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. प्राप्त आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.



विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details