बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: सुपौल में शराब तस्करी के लिए ऑटो की छत को बनाया तहखाना, ऐसे खुला राज

बिहार में शराब कारोबारी अनोखा तरीका अपना कर शराब तस्करी (Liquor Smuggling In Bihar) कर रहे हैं. कभी शरीर पर टेप चिपका कर, कभी दूध के कंटेनर में छिपा कर तो कभी कभी सिलेंडर के अंदर से शराब पकड़े जा रहे हैं. इस बार तो तस्करों ने शराब की तस्करी के लिए टेंपो को चुना. तस्कर अनोखा तरीके अपना रहे हैं लेकिन पुलिस इनके मंसूबे पर लगातार पानी फेर रही है. पढ़ें बिहार के सुपौल से ये खबर-

ऑटो में बनाया तहखाना
ऑटो में बनाया तहखाना

By

Published : Apr 22, 2022, 9:01 AM IST

Updated : Apr 22, 2022, 11:38 AM IST

सुपौल: बिहार में शराब तस्करलोगों तक शराब पहुंचाने का ऐसा-ऐसा जुगाड़ निकालते हैं जिसे देखकर पुलिसवाले भी हैरान रह जाते हैं. बिहार के सुपौल जिले में पुलिस ने जब एक ऑटो की तलाशी ली तो उसकी छत पर शराब का पूरा जखीरा (Liquor Smuggling Through Auto In supaul) बरामद हुआ. जिसे देखकर और जानकर पुलिस भी हैरान है.

ये भी पढ़ेंःवैशाली में शराब तस्करी का अजब तरीका, सुबह पेपर का हॉकर.. शाम को बन जाता है पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय

शराब तस्करों ने ऑटो में बनाया तहखानाः बिहार के सुपौल में इस बार शराब तस्करों ने ऑटो में तहखाना बना दिया है. बताया जाता है कि सुपौल के जदिया थाना क्षेत्र (Jadia Police Station) में देर रात जदिया-अररिया मार्ग के अनन्तपुर चौक के पास एक ऑटो पलट गई थी. जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. जब ग्रामीण ड्राइवर को बचाने के लिए दौड़े तो ड्राइवर पहले ही मौके से फरार हो गया. ग्रामीणों ने जदिया पुलिस को इस बात की सूचना दी गयी. पुलिस जब वहां पहुंची, तो ऑटो के आस-पास पुलिस को शराब की बदबू आने लगी. उसके बाद पुलिस ने ऑटो की जांच शुरू की.

देखकर पुलिस भी रह गई दंगःजदिया पुलिस ने पहले तो ऑटो में शराब खोजने का प्रयास किया लेकिन शराब कही नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ऑटो को उठा कर थाने ले आयी. थाने में एक बार फिर से पुलिस ने जब ऑटो के एक-एक भाग को अलग करना शुरू किया. तो पुलिस दंग रह गई. ऑटो की पूरे छत को शराब के तहखाने में तब्दील कर दिया गया था, जिसके जरिए तस्करी की जा रही थी. पुलिस ने ऑटो की छत से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की.

ये भी पढ़ें-बिहार में ऐसे पहुंच रही है शराब, यकीन न हो तो देख लीजिए नीतीश बाबू

डीएसपी का क्या है कहनाःऑटो में तहखाना बनाकर भारी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही थी. जब्त किया गया ऑटो पूर्णिया का बताया जाता है. ऑटो के मालिक का पता लगाने में पुलिस जुटी है. फिलहाल, इस मामले में त्रिवेणीगंज के डीएसपी गणपति ठाकुर ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और ऑटो से शराब तस्करी के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा. ऑटो के ऊपरी हिस्से से सुपौल पुलिस ने शराब की बड़ी खेप बरामद किया है. ऑटो में जिस तरीके से शराब को रखा गया था उस पर किसी की भी नजर नहीं पड़ी. बाद में जब पुलिस ऑटो को लेकर थाने पहुंचे तब देखा कि ऑटो की सीलिंग में तहखाना बनाया गया था जिसमें शराब की बड़ी खेप रखी गयी थी. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 22, 2022, 11:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details