बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल: छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, कारोबारी फरार - sapual latest news

पथरा गांव से उत्पाद टीम ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. वहीं, मौके भागने में शराब कोरोबारी सफल रहा. कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Supaul
Supaul

By

Published : Jul 1, 2020, 3:53 AM IST

सुपौल: जिले में उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पिपरा थाना क्षेत्र के पथरा गांव के वार्ड नंबर 08 से भारी मात्रा में विदेशी शराब की बरामद किया है. हालांकि टीम के गांव आने की भनक लगते ही कारोबारी मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि सूचना का सत्यापन में मामला सत्य प्रतीत हुआ. इसके बाद उत्पाद निरीक्षक प्रकाश कुमार के नेतृव में एक टीम का गठन किया गया. जिसमें उत्पाद अवर निरीक्षक विष्णुदेव यादव सहित उत्पाद बल, सैफ बल को शामिल किया गया. टीम ने उक्त वार्ड में धावा बोला. जहां बोरे एवं कार्टन में पैक भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया.

शराब बरामद

'कारोबारी की हुई पहचान'
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि कारोबारी की पहचान उक्त गांव निवासी गणेश यादव के रूप में की गई है. जिसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं, अवैध शराब कारोबारी के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details