सुपौल:बिहार के सुपौल में खाद की किल्लत (Fertilizer shortage in Supaul) से जूझ रहे किसानों की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. डीएपी खाद के लिए मारामारी करने वाले किसान अब यूरिया के लिए भी खासे परेशान हैं. जिस कारण किसान खाद दुकान, पैक्स और बिस्कोमान पर रात से ही कतार लगाना शुरू कर देते हैं. इसके बावजूद किसानों को जरूरत के हिसाब से खाद नहीं मिल रहा है. लिहाजा, किसान अब सरकार और व्यवस्था के खिलाफ हर दिन बिगुल फूंक दिया है. सोमवार को भी जिले के प्रतापगंज, राघोपुर, वीरपुर और त्रिवेणीगंज में खाद के लिए किसानों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया.
ये भी पढ़ें-चाय की केतली और कंबल लेकर 4 बजे भोर से लाइन में लग रहे किसान, फिर भी खाद मिलने की गारंटी नहीं
त्रिवेणीगंज पुलिस ने त्रिवेणीगंज बिस्कोमान पहुंचे किसान पर लाठीचार्ज (Lathi charge on farmers) किया. पुलिस के लाठीचार्ज के बाद जहां भीड़ के तितर-बितर होने पर कई किसानों को चोट लग गई. वहीं, कई किसानों को पुलिस की लाठियों का शिकार होना पड़ा. जबकि पुलिस की लाठी से एक अधेड़ किसान का सिर फट गया. जिसे जख्मी हालत में त्रिवेणीगंज रेफरल अस्पताल (Triveniganj Referral Hospital) में भर्ती कराया गया. इसके बाद किसान उग्र हो गए. किसानों ने बिस्कोमान के सामने एनएच 327 ई को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया.