सुपौल: जिले में लगातार बारिश के कारण कोसी नदी का जलस्तर बढ़ा है. कोसी बराज से 1 लाख 10 हजार 240 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
सुपौल: कोसी का बढ़ा जलस्तर, छोड़ा गया 1 लाख 10 हजार क्यूसेक पानी - social issue
लगातार बारिश के कारण कोसी के जलस्तर में बढ़ोतरी लगातार जारी है. सुपौल में कोसी का जल-स्तर बढ़ रहा है.
लगातार बारिश के कारण कोसी के जलस्तर में बढ़ोतरी लगातार जारी है. सुपौल में कोसी का जल-स्तर बढ़ रहा है. इससे पहले 77000 क्यूसेक जल छोड़ा गया था. वहीं, वीरपुर बराज के समीप भी कोसी के डिस्चार्ज में लगातार बढ़ोतरी दर्ज हो रही है.
गंगा और गंडक समेत सोन का भी बड़ा जलस्तर
पटना में गंगा का जलस्तर बढ़ लगातार बढ़ रहा है. यही कारण है कि उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाला एकमात्र पीपापुल गंगा की तेज धार में बीती रात टूट गया. वहीं, गंडक और सोन नदी का भी जलस्तर लगातार बढ़ रहा है.