बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोजगार की बात छोड़ युवाओं को हिंदू-मुस्लिम में उलझा रही है मोदी सरकार- कन्हैया कुमार - अल्पसंख्यक समुदाय

छात्र नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि देश का युवा किसी बात के लिए सरकार को दोष नहीं देता है. आज भारत में करोड़ों युवा बेरोजगार हैं, लेकिन उन्हें रोजगार देने के बजाय सरकार ने हिन्दु-मुस्लिम का कार्ड खेलकर सबका ध्यान भटकाने का प्रयास किया.

supaul
कन्हैया कुमार के सभा का आयोजन

By

Published : Feb 6, 2020, 5:38 PM IST

सुपौल: जिले के किशनपुर थाना इलाके के सिसोनी गांव में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में छात्र नेता कन्हैया कुमार की सभा का आयोजन किया गया. इस कानून के खिलाफ में पहुंचे अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने कन्हैया का स्वागत किया. कार्यक्रम में राजद विधायक यदुवंश यादव सहित बामसेफ के कई नेता भी शामिल हुए.

'अमित शाह को दी खुली चुनौती'
छात्र नेता कन्हैया कुमार ने सीएए और एनआरसी कानून पर गृह मंत्री अमित शाह को खुली चुनौती दी. उन्होंने कहा कि वह सीएए और एनआरसी पर कहते हैं कि एक इंच भी पीछे नहीं हटेंगे, लेकिन आने वाले समय में उन्हें फिर से तड़ीपार होकर अपने दोस्त मेहुल चौकसी के पास जाना होगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

'भारत में करोड़ों युवा बेरोजगार हैं'
छात्र नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि देश का युवा किसी बात के लिए सरकार को दोष नहीं देता है. आज भारत में करोड़ों युवा बेरोजगार हैं, लेकिन उन्हें रोजगार देने के बजाय सरकार ने हिन्दु-मुस्लिम का कार्ड खेलकर सबका ध्यान भटकाने का प्रयास किया. उन्होंने गृह मंत्री अमित साह के बेटे के बीसीसीआई के सचिव बनने पर भी चुटकी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details