सुपौल: जिले में लंबित मानदेय और अविलंब भुगतान सहित 10 सूत्री मांगों को लेकर जीविका दीदियों ने गुरुवार को एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शन बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ के बैनर तले समाहरणालय के पास किया गया. प्रदर्शन में जीविका दीदियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
प्रदर्शन कर रही जीविका दीदियों का कहना है कि हम लोग 22 घंटे काम करते हैं. जिसके एवज में सरकार हमें सिर्फ 2200 रुपये मानदेय देती है. ये मानदेय भी नियमित रूप से नहीं दिया जाता है. जिससे हम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, संघ की मधेपुरा जिलाध्यक्ष कविता कुमारी ने कहा कि नीतीश सरकार हम लोगों के साथ अन्याय कर रही है. उन्होंने कहा कि यदि सरकार हम लोगों की मांगों को पूरा नहीं करती है, तो इस बार नीतीश सरकार को सत्ता से हटाने का काम किया जाएगा.