बिहार

bihar

सुपौल: लंबित मानदेय को लेकर जीविका दीदियों का प्रदर्शन, DM को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Dec 5, 2019, 11:05 PM IST

कैडर संघ का कहना है कि जीविका दीदियों पर सरकार दमनकारी नीति अपना रही है. उनको समय पर मानदेय और कंट्रीब्यूशन की राशि नहीं दी जा रही है. इसके साथ ही कैडर को पहचान पत्र और नियुक्ति पत्र भी नहीं दिया गया है.

Jeevika didi protests
जीविका दीदियों का प्रदर्शन

सुपौल: जिले में लंबित मानदेय और अविलंब भुगतान सहित 10 सूत्री मांगों को लेकर जीविका दीदियों ने गुरुवार को एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शन बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ के बैनर तले समाहरणालय के पास किया गया. प्रदर्शन में जीविका दीदियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

प्रदर्शन में शामिल जीविका दीदी

जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
प्रदर्शन कर रही जीविका दीदियों का कहना है कि हम लोग 22 घंटे काम करते हैं. जिसके एवज में सरकार हमें सिर्फ 2200 रुपये मानदेय देती है. ये मानदेय भी नियमित रूप से नहीं दिया जाता है. जिससे हम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, संघ की मधेपुरा जिलाध्यक्ष कविता कुमारी ने कहा कि नीतीश सरकार हम लोगों के साथ अन्याय कर रही है. उन्होंने कहा कि यदि सरकार हम लोगों की मांगों को पूरा नहीं करती है, तो इस बार नीतीश सरकार को सत्ता से हटाने का काम किया जाएगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें-गोपालगंजः मनचलों ने युवती पर तेजाब से किया हमला, 2 आरोपी गिरफ्तार

मानव श्रृंखला का विरोध
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे कैडर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि जीविका दीदियों पर सरकार दमनकारी नीति अपना रही है. उनको समय पर मानदेय और कंट्रीब्यूशन की राशि नहीं दी जा रही है. इसके साथ ही कैडर को पहचान पत्र और नियुक्ति पत्र भी नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि यदि समय रहते हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो शहर में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा. इसके साथ ही सरकार की ओर से आयोजित की जाने वाली मानव श्रृंखला का भी विरोध किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details