सुपौल: जिले में पुलिस ने चोरी के एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है. यह गिरोह लॉकडाउन के दौरान बंद स्कूलों में स्मार्ट क्लास के लिए लगे कंप्यूटर और टीवी की चोरी करता था. इन चोरों ने अब तक सुपौल सहित अन्य 3 जिलों में भी चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. चोरों का सरगना त्रिवेणीगंज से जदयू की विधायक रह चुकी अमला सरदार का पुत्र राकेश कुमार बताया जा रहा है. जिसे पुलिस ने 7 चोर के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
ये गिरोह चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए लड़कियों का भी सहारा लेता था. सड़क किनारे अपने वाहन को खड़ा कर बन्द स्कूलों को टारगेट करता था. इस दौरान वाहनों में एक लड़की भी इनके साथ बैठी रहती थी. ताकि पुलिस और आने वाले मुसाफिरों को शक ना हो.