सुपौल: जिले में जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने छातापुर चुनावी सभा मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि लोगों ने एक मौका दिया तो वे बिहार को तीन साल में एशिया का नंबर वन राज्य बना देंगे, वरना राजनीति से सन्यास ले लेंगे.
सुपौल: पप्पू यादव ने जनसभा को किया संबोधित, केंद्र सरकार पर साधा निशाना - सुपौल समाचार
जिले में विधानसभा चुनाव को देखते हुए जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से वोट करने की अपील की.
जाप प्रत्याशी को जिताने की अपील
छातापुर विधानसभा क्षेत्र संख्या-45 के सुरपत सिंह उच्च विद्यालय में जाप के प्रत्याशी संजीव मिश्रा के समर्थन में वोट करने की अपील की. पप्पू यादव ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मौजूदा सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा.
जनता से वादा खिलाफी का लगाया आरोप
पप्पू यादव ने कहा कि मोदी और नीतीश ने जनता के साथ वादा खिलाफी की है. जनता इस सरकार में त्राहिमाम है. उन्होंने कहा कि इस बार नीतीश का जाना तय हो गया है.