सुपौल: कोरोना वायरस को लेकर लगे लॉकडाउन में सरकार के द्वारा लोगों को अनाज की सुविधा दी जा रही है ताकि कोई भूखा न रहे, लेकिन इसमें भी अब राशन डीलरों ने कटौती शुरू कर दी है. इसको लेकर लोगों में काफी नाराजगी देखी गई. आक्रोशित उपभोक्ताओं ने एनएच 106 को कई घंटे जाम रखा.
डीलर के विरुद्ध नारेबाजी
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबों को मिलने वाले प्रति यूनिट 5 किलो चावल, पीएचएच कार्डधारकों को मिलने वाले प्रति यूनिट 3 किलो चावल और 2 किलो गेहूं से भी डीलरों द्वारा कटौती शुरू कर दी गई है. डीलरों की मनमानी से तंग आकर राघोपुर प्रखंड के धरहरा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 2 के उपभोक्ताओं ने सोमवार को डीलर के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की.
डीलर पर राशन कटौती का आरोप
उपभोक्ताओं द्वारा लगाए गए जाम के कारण एनएच के दोनों किनारे घंटों तक गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही. उपभोक्ताओं का आरोप था कि धरहरा वार्ड नंबर 2 के डीलर मुन्ना सिंह द्वारा राशन वितरण में काफी अनियमितता बरती जा रही है. बताया कि डीलर द्वारा पीएचएच कार्ड पर मिलने वाले गेहूं और चावल में एक किलो की कटौती की जा रही है.