बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल में बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार दंपती को रौंदा, मौके पर दोनों की मौत - Husband and Wife Died

Supaul Road Accident : बिहार के सुपौल में सड़क हादसा हो गया. बाइक सवार दंपती के बेकाबू ट्रक ने ठोकर मारकर रौंद दिया. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी. इस हादसे से नेशनल हाइवे 57 पर जाम की स्थिति बन गई.

Supaul Road Accident
Supaul Road Accident

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 20, 2023, 10:58 PM IST

सुपौल: बिहार के सुपौल में एक तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार दंपती को रौंद दिया. दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा प्रतापगंज थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर बांस चौक के पास हुआ. मृतक दंपती की पहचान त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के गौनाहा पंचायत के वार्ड नंबर 1 निवासी सदानंद मेहता (55 वर्ष) और उनकी धर्म पत्नी (50 वर्ष) के रूप में हुई है.

सुपौल में ट्रक ने बाइक सवार दंपती को कुचला : बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार पति-पत्नी बेलही की ओर से आने के बाद कटिंग के पास गाड़ी को मोड़ कर सड़क पार कर रहे थे. इसी क्रम में पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. ठोकर लगने के बाद दोनों ट्रक की चपेट में आ गए. घटना के बाद लोगों ने भाग रहे ट्रक का पीछा कर पकड़ लिया.

सुपौल में दंपती की सड़क हादसे में मौत : हादसे के बाद एनएच पर जाम की स्थिति बन गई. सूचना पर थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने शव को कब्जे में लेते हुए जाम को हटाया. बताया कि ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

रिश्तेदार के घर से छठ मनाकर लौट रहे थे दोनों : दुर्घटना की सूचना पर मृतक दंपत्ति के पुत्र संजय कुमार मेहता भी पहुंचे. जिन्होंने बताया कि छठ पर्व में उनके माता-पिता बेलही स्थित अपने रिश्तेदार के यहां गए थे. पर्व खत्म होने के बाद दोनों अपनी गाड़ी से वापस घर आ रहे थे. इसी क्रम में सड़क दुर्घटना हो गई.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details