सुपौल: बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून की किस तरह से शराब तस्कर धज्जियां उड़ा रहे हैं, इसका एक और नमूना देखने को मिला है. जिले के भपटियाही थाना क्षेत्र में एनएच- 57 पर सिलीगुड़ी से आ रहे एक डाक पार्सल वाहन (postal parcel vehicle) से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त (foreign liquor seized) की गई है.
ये भी पढ़ें:- पटना में शराब पीने से 2 युवकों की संदिग्ध मौत, एक ही हालत गंभीर
फर्जी ईवे बिल दिखाकर झांसा देने की कोशिश : उत्पाद विभाग की टीम ने जब गाड़ी को रोककर तलाशी ली तो फर्जी ई वे बिल के माध्यम से शराब की तस्करी का मामला सामने आया. शुरुआत में गाड़ी के ड्राइवर ने पैक्ड सामान का बहाना बनाकर और फर्जी ईवे बिल दिखाकर गाड़ी की तलाशी रोकने की पूरी कोशिश की लेकिन टीम ने जालसाजी का पता लगा लिया. इसके बाद गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी से 41 पेटी इम्पीरियल ब्लू शराब और 40 पेटी मैकडोवेल नंबर 01(सभी बोतलें 375 एमएल कीं) मिलीं. ड्राइवर से कड़ी पूछताछ की गई तो पता चला कि डाक पार्सल के नाम पर ये गाड़ी सिलीगुड़ी से समस्तीपुर जा रही थी.