सुपौल: बिहार के सुपौल में भारी मात्रा में नशीली दवा बरामद (Huge Amount of Drugs Recovered in Supaul) हुई है. एसएसबी 45वीं वाहिनी वीरपुर की सीमा चौकी रेफ्यूजी कॉलोनी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर नशीली दवाइयों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए 45वी वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट आलोक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की बादशाह चौक के समीप भारतीय प्रभाग से नेपाल प्रभाग में नशीली दवाइयों की तस्करी होने वाली है. कार्रवाई को अंजाम देते हुए हैड कांस्टेबल करण प्रसाद के नेतृत्व मे हैड कांस्टेबल गुरदेव सिंह तथा कांस्टेबल जयंत कुमार शर्मा, कृष्ण कुमार यादव, तथा कांस्टेबल शैलेश कुमार सिंह के साथ विशेष पेट्रोलिंग दल का गठन किया गया.
ये भी पढ़ें-Saran Crime News: मादक पदार्थ बेचने से मना करने पर युवक को चाकू से गोदा
भारी मात्रा में नशीली दवा बरामद:विशेष पेट्रोलिंग दल का गठन करने के बाद टीम को चिन्हित स्थान के लिए रवाना हुए. कुछ समय बीतने के बाद गस्ती दल ने देखा की एक व्यक्ति स्कूटी से बादशाह चौक की ओर आ रहा है. सूचना के आधार पर गस्ती दल द्वारा उक्त व्यक्ति को रोककर उसके थैले की तलाशी ली गई. जिसमें लिजीसिस 02 एमएल के 76 नग तथा प्रोमरहोजाईन हाइड्रोक्लोरयड 2.5 एमएल के 72 नग पाए गए. जिसे नशे के उपयोग के लिए अवैध तरीके से नेपाल में बेचने के लिए लेकर जा रहा था.