बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल: भारी मात्रा में नशीली दवा के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार - etv bihar news

सुपौल में भारी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ तस्कर को गिरफ्तार (Smuggler Arrested with Drugs in Supaul) किया गया है. एसएसबी 45वीं वाहिनी वीरपुर की सीमा चौकी रेफ्यूजी कॉलोनी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर नशीली दवाइयों के साथ एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. स्मगलर के पास से भारी मात्रा कई तरह की नशीली दवा बरामद हुई है.

मादक पदार्थ के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार
मादक पदार्थ के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार

By

Published : May 8, 2022, 11:00 PM IST

सुपौल: बिहार के सुपौल में भारी मात्रा में नशीली दवा बरामद (Huge Amount of Drugs Recovered in Supaul) हुई है. एसएसबी 45वीं वाहिनी वीरपुर की सीमा चौकी रेफ्यूजी कॉलोनी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर नशीली दवाइयों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए 45वी वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट आलोक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की बादशाह चौक के समीप भारतीय प्रभाग से नेपाल प्रभाग में नशीली दवाइयों की तस्करी होने वाली है. कार्रवाई को अंजाम देते हुए हैड कांस्टेबल करण प्रसाद के नेतृत्व मे हैड कांस्टेबल गुरदेव सिंह तथा कांस्टेबल जयंत कुमार शर्मा, कृष्ण कुमार यादव, तथा कांस्टेबल शैलेश कुमार सिंह के साथ विशेष पेट्रोलिंग दल का गठन किया गया.

ये भी पढ़ें-Saran Crime News: मादक पदार्थ बेचने से मना करने पर युवक को चाकू से गोदा

भारी मात्रा में नशीली दवा बरामद:विशेष पेट्रोलिंग दल का गठन करने के बाद टीम को चिन्हित स्थान के लिए रवाना हुए. कुछ समय बीतने के बाद गस्ती दल ने देखा की एक व्यक्ति स्कूटी से बादशाह चौक की ओर आ रहा है. सूचना के आधार पर गस्ती दल द्वारा उक्त व्यक्ति को रोककर उसके थैले की तलाशी ली गई. जिसमें लिजीसिस 02 एमएल के 76 नग तथा प्रोमरहोजाईन हाइड्रोक्लोरयड 2.5 एमएल के 72 नग पाए गए. जिसे नशे के उपयोग के लिए अवैध तरीके से नेपाल में बेचने के लिए लेकर जा रहा था.

जिले में नशीली दवाओं का होता है कारोबार: नशाली दवा बरामद करने के बाद गस्ती दल द्वारा सभी दवाइयों को जब्त करने के साथ- साथ स्कूटी सहित तस्कर को गिरफ्तार कर वीरपुर थाना को सुपुर्द कर दिया गया. तस्कर की पहचान नेपाल के सुनसरी जिला के भारुल गांव निवासी संतोष बसनेत के रूप में की गई है. गौरतलब है कि जिले में नशीली पदार्थों की तस्करी धड़ल्ले से की जा रही है. भारत नेपाल सीमा के पास अवैध नशीली दवा का कारोबार बेधड़क होता है. पुलिस की लाखों कोशिशो के बावजूद इसपर लगाम नहीं लग रहा है.

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में 10 शातिर बदमाशों की गिरफ्तारी, बम.. मादक पदार्थ समेत कई सामान बरामद

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details