सुपौल: जिले के मुख्यालय के डिग्री कॉजेज के पास एक आवासीय परिसर में 14 साल के किशोर का शव फंदे से लटका मिला है. शव की सूचना मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.
फंदे से लटका मिला 14 वर्षीय किशोर का शव, परिजनों जताई हत्या की आंशका - supaul crime
परिजनों का कहना है कि उन्हें इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. परिजनों के मुताबिक ये आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या की शाजिश है.
परिजनों का कहना है कि उन्हें इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. परिजनों के मुताबिक ये आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या की शाजिश है. परिजनों ने बताया कि मृतक जिले के भपटियाही थाना क्षेत्र के पिपरखुर्द गांव निवासी था. वह 10वीं का छात्र था.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला संज्ञान लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन के हवाले कर दिया. मौके पर मौजूद एसडीपीओ विद्यासागर ने बताया कि शव को देखने से लगता है कि मृतक ने आत्महत्या की है. लेकिन, पुलिस हर पहलू पर बारीकी से अनुसंधान प्रारंभ कर दी है.